मुंबई हमले में दौरान आतंकी कसाब को पकड़ने वाले सभी पुलिसकर्मियों को महाराष्ट्र सरकार ने दिया तोहफा, मिली प्रमोशन

26/11 मुंबई हमलों के दौरान पाकिस्तान के आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दी गई है, जो की साल 2008 जब कसाब को पकड़ा गया था तब से प्रभावी मानी जाएगी। मंगलवार को एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 22 मार्च के सरकारी आदेश के मुताबिक, इन सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कार, पदक और नकद पुरस्कार दिए गए थे मगर प्रमोशन के रूप में इन्हें कोई इनाम नहीं दिया गया था, इसलिए उन सभी को प्रमोशन देने का फैसला लिया गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि निरीक्षक से लेकर कांस्टेबल तक कुल 15 पुलिसकर्मी उस टीम का हिस्सा थे, जिन्हीने कसाब को पकड़ा था।

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को बड़ा आतंकी हमला हुआ था। भारी हथियारों से लैस और लश्कर-ए-तैयबा द्वारा प्रशिक्षित दस आतंकियों ने मुंबई में कई स्थानों पर हमला कर दिया था। करीब चार दिन तक यह हमला चलता रहा। इसमें 160 से ज्यादा लोग की जान गई थे। आतंकियों ने मुंबई के दो 5 स्टार होटलों, एक अस्पताल, एक कैफ़े, एक घर (नरीमन हाउस) और रेलवे स्टेशनों को अपना निशाना बनाया था। शुरू में किसी को अंदाज़ा नहीं था कि मुंबई में इतना बड़ा हमला हुआ है। धीरे-धीरे सभी को इस हमले के पैमाने का अनुमान होना शुरू हुआ। अंत मे NSG द्वारा आतंकियों को मार गिराया गया।