दिल्ली में फिर डरवाना रूप अपना रहा कोरोना, 1042 नए मामले; हाई अलर्ट पर सरकार

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलो में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1042 नए मामले दर्ज किये गए है। जबकि कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। अब राजधानी में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या कुल 3253 हो गए हैं। जबकि संक्रमण दर 4 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1042 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि, 757 लोगों ने कोरोना से रिकवरी की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3253 हो गई है। जबकि, संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत हो गई है। कोरोना का यह बढ़ता ग्राफ डरावना है और चिंताजनक है। बढ़ते कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है। नए गाइडलाइन भी जारी की जा रही है।