गाय के गोबर का लेप लगाने से कोरोना से बचा जा सकता : जानिए क्या है डॉक्टर की राय

कोरोना की मार ने देश की हॉस्पिटल से लेकर अर्थव्यवस्था तक की कमर तोड़ दी है। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसकी कहर से बचने के लिए देश के सरकारी तंत्र कई कोशिश कर रहे हैं, ताकि कैसे भी इस पर काबू पाया जा सके।

वहीं दूसरी ओर अंधविश्वास और घरेलू नुस्खे भी काफी फल फूल रहा है। बहुतेरे लोग कोरोना से बचाव के लिए घरेलू नुस्खा बता रहे हैं। हालांकि, इन नुस्खे के उपयोग से लोगों को बचना चाहिए।

आजकल गाय के गोबर लगाने वाला एक घरेलू नुस्खा सामने आया है। इस नुस्खे में गाय का गोबर शरीर पर लगाने से इम्यूनिटी बढ़ाने जैसी दावे किया जा रहा है।

हालांकि, डॉक्टरों ने इसका कोई वैज्ञानिक आधार होने से इंकार किया है।

डॉक्टरों ने इसके उपयोग पर चेतावनी भी जारी कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना को रोकने के लिए गाय के गोबर के इस्तेमाल को लेकर साइंस में कोई प्रमाण नहीं है जिसमें ये कहा जा सके कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गाय के गोबर से मदद मिलती है। इसके विपरीत इसके उपयोग से दूसरी बीमारी हो सकती है।

वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने कहा, “इसका कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि गाय का गोबर या मूत्र कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है, यह पूरी तरह से विश्वास पर आधारित है। इन उत्पादों को नष्ट करने या सेवन करने में स्वास्थ्य जोखिम भी शामिल हैं – अन्य बीमारियां पशु से मनुष्यों में फैल सकती हैं।”