Corona cases- भारत में घटे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 3,614 नए केस हुए दर्ज, 89 लोगों की हुई मौत
इन दिनों देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,614 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना महामारी की वजह से 89 लोगों की मौत हुई है। देश में 34 महीनों बाद कोविड के एक दिन में इतने कम मामले देखे गये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 3,614 नए मामले सामने आए हैं। जो करीब 22 महीनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से 5,000 से कम दैनिक कोविड-19 मामले दर्ज किये जा रहे हैं। आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि लगातार 30 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले एक लाख से नीचे बने हुए हैं।
📍#COVID19 Active Cases in India (As on 12th March, 2022): 40,559
✅Keep following #COVIDAppropriateBehaviour
➡️Always wear a mask
➡️Wash/sanitize hands regularly
➡️Maintain distancing
➡️Get yourself fully vaccinated#We4Vaccine#Unite2FightCorona pic.twitter.com/DhLAKP4YSO— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 12, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 89 मौतें दर्ज होने की बाद मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 15 हजार आठ सौ तीन हो गई है। देश में सक्रिय मामले 50,000 से नीचे चले गए हैं। देश में फिलहाल 40,559 केस एक्टिव हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोविड के 5,185 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं।
देशभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से जारी है। वैक्सीन के मोर्चे पर देश में अब तक 179.13 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्यादातर देशों में कोरोना प्रतिबंधों में काफी छूट दी गई है। कोरोना महामारी की वजह से दुनिया में लाखों लोगों की जान गई है। कोविड-19 से वैश्विक मौतों का आंकड़ा सोमवार को 6 मिलियन को पार कर गया है।