NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Corona cases- देश में कोरोना के केसों में लगभग 7 फीसदी की आई कमी, पिछले 24 घंटे में 13,166 नए मामले आए सामने

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,166 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,894,345 हो गई है।

वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 134,235 है। पिछले 24 घंटे में 26,988 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 42,246,884 हो गई है।

अगर बात करें मौत के आंकड़ों की तो कोरोना वायरस ने पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की जान ली है। अब तक कुल 513,226 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

भारत में रिकवरी रेट जहां 98.49% हो गई है, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी हो गई है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 32,04,426 डोज लगाई गई हैं। अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,76,86,89,266 डोज लगाई जा चुकी हैं।