NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Corona Cases- पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2 लाख 35 हजार ताजा केस हुए दर्ज, जानिए कितनों की गई जान

देशभर में कल की तुलना में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले आज फिर कम हुए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 35 हजार 532 नए केस सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हो गई।

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 13.39 फीसदी हो गया है। देशभर में आज कल से 15 हजार 677 मामले कम आए हैं। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए।

जिसके मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 20 लाख 4 हजार 333 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 93 हजार 198 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल तीन लाख 35 हजार 939 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 83 लाख 60 हजार 710 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 165 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 56 लाख 72 हजार 766 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 165 करोड़ 4 लाख 87 हजार 260 डोज़ दी जा चुकी हैं।

कभी कोरोना का हॉटस्पॉट रही मुंबई की धारावी बस्ती आज कोरोना फ्री हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के धारावी में बीते शुक्रवार एक भी नया मरीज संक्रमित नहीं हुआ है। आज से एक महीने पहले यानी 27 दिसंबर को इस इलाके में कोरोना के कई मामले सामने आ रहे थे। यहां कोरोना प्रभावितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन शुक्रवार को आए शून्य मामलों के बाद लग रहा है कि अब कहीं जाकर इस इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।

वहीं हरियाणा सरकार ने बीते शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 से संबंधित कुछ प्रतिबंधों में ढील दी और सीटों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस की वजह से कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे।