NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी, पिछले 24 घंटों में 2,183 नए मामले आए सामने

देश में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों तेजी दिखाई दे रही हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे के अन्तराल 2,183 कोरोना के ताज़े मामले सामने आए हैं। 17 अप्रैल 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कल देश में 1,150 मामले सामने आए थे। जबकि इससे पहले 16 अप्रैल को 975 नए मामले सामने आए थे। 15 अप्रैल को भी 949 नए मामले सामने आए थे।

हर रोज महामारी कोविड के ताजा मामलों में बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी दर में भी बढ़ती हुई दिखाई दी है। डेली पाजिटिविटी सोमवार को बढ़कर 0.83 हो गई है, रविवार को यह दर 0.31 थी। जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.27 फीसद से बढ़कर 0.32 फीसद पर पहुँच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस भी 11,542 हो गए हैं।

पिछले एक महीने के कोरोना मामले दो हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। आखिरी बार दो हजार से ज्यादा केस 18 अप्रैल को सामने आए थे। उस दिन कोरोना के 2075 केस सामने आए थे और आज देश में कोरोना के ताजें मामलों की संख्या 2,183 हो गई है। इस दौरान मृतकों की संख्या भी बड़ी है। करीब 214 लोगों की मौत भी हुई है।