NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में बढ़े कोरोना के मामलों ने फिर से चिंता बढ़ाई

देश में कोरोना के मामलों में फिर वृद्धि होने से लोगों की चिंता फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 4518 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के 4,270 मामले सामने आए थे।

मंत्रालय के अनुसार वहीं देश में बीते 24 घंटे के अन्तराल कोरोना से संक्रमित 2,779 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 25,782 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटो में 9 लोगों की मौत भी हो गई है। देश में कोरोना से अब तक करीब 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 701 लोगों की मौत हुई है।

BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 नए मामले
तमिलनाडु में ओमिक्रोन के BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 नए मामले सामने आए हैं और करीब 150 नमूनों में से 12 नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इन नमूमों में से 12 नए वेरिएंट की पुष्टि भी हुई है। चार लोगों में बीए-4 वैरिएंट पाया गया है, जबकि आठ लोगों में बीए-5 वैरिएंट से संक्रमित पाए गए। इन सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।

महाराष्‍ट्र में भी कोरोना के मामलों तेजी से बढ़त देखी गई है। राज्य में पिछले घंटो में 1,494 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, केवल मुंबई में ही 961 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 78,93,197 हो गया है। जबकि महामारी से अब तक 1,47,866 लोगों की मौत हो चुकी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह दूसरी बार है जब फडणवीस कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे। उन्‍होंने ट्वीट इसकी जानकारी दी।

194 करोड़ लोगों को लगा टीका

देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 194 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को लगाई जा चुकी है। वहीं, 101 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 89 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक भी ले ली है। साथ ही साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।