देश में बढ़े कोरोना के मामलों ने फिर से चिंता बढ़ाई
देश में कोरोना के मामलों में फिर वृद्धि होने से लोगों की चिंता फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 4518 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के 4,270 मामले सामने आए थे।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,518 नए मामले सामने आए हैं, 2,779 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है।
कुल मामले: 4,31,81,335
सक्रिय मामले: 25,782
कुल रिकवरी: 4,26,30,852
कुल मौतें: 5,24,701
कुल वैक्सीनेशन: 1,94,12,87,000 pic.twitter.com/SqNtS8OJLh— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2022
मंत्रालय के अनुसार वहीं देश में बीते 24 घंटे के अन्तराल कोरोना से संक्रमित 2,779 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 25,782 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटो में 9 लोगों की मौत भी हो गई है। देश में कोरोना से अब तक करीब 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 701 लोगों की मौत हुई है।
BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 नए मामले
तमिलनाडु में ओमिक्रोन के BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 नए मामले सामने आए हैं और करीब 150 नमूनों में से 12 नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, इन नमूमों में से 12 नए वेरिएंट की पुष्टि भी हुई है। चार लोगों में बीए-4 वैरिएंट पाया गया है, जबकि आठ लोगों में बीए-5 वैरिएंट से संक्रमित पाए गए। इन सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।
From Tamil Nadu, 150 samples were sent to CDFD, Hyderabad. So far, 4 people tested positive for the BA4 variant of Omicron & 8 people for the BA5 variant, leading to 12 people testing positive for the new #COVID19 variant: Tamil Nadu Health Minister Ma Subramanian pic.twitter.com/BLdoQjPwhu
— ANI (@ANI) June 5, 2022
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों तेजी से बढ़त देखी गई है। राज्य में पिछले घंटो में 1,494 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, केवल मुंबई में ही 961 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 78,93,197 हो गया है। जबकि महामारी से अब तक 1,47,866 लोगों की मौत हो चुकी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह दूसरी बार है जब फडणवीस कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे। उन्होंने ट्वीट इसकी जानकारी दी।
I have tested #COVID19 positive and in home isolation.
Taking medication & treatment as per the doctor’s advice.
Those who have come in contact with me are advised to get Covid tests done.
Take care everyone !— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 5, 2022
194 करोड़ लोगों को लगा टीका
देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 194 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को लगाई जा चुकी है। वहीं, 101 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 89 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक भी ले ली है। साथ ही साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है।