डेली बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में दर्ज किये 8,329 नए केस
देश में पिछले कुछ दिनो से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है। बीते 24 घंटे के अन्तराल कोरोना के 8,329 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटो में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले देश में 10 जून को 7,584 नए मामले सामने आए थे और 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।
इस बीच कोरोना से अब 4,216 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आकंड़ों 4,26,48,308 की संख्या पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 40,370 हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 3,44,994 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल टेस्टों की संख्या 85.45 करोड़ हो चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत देशभर में वैक्सीन की 194.92 करोड़ लोगों को कोरोना रोधी डोज दी जा चुकी है।
इसके अलावा कोरोना वायरस का असर फिर से बॉलीवुड में होता दिखाई दे रहा है। कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर हाल ही में Covid पॉजिटिव पाऐ गए थे, लेकिन अब दो और सेलिब्रिटी के Covid पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
आपकों बता दें हाल ही में बॉलीवुड़ स्टार शाहरूख खान और कटरीना कैफ भी कोराना पॉज़िटिव पाए गए हैं। शाहरूख के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ट्वीट कर दी। ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘अभी पता चला कि हमारे ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सुपरस्टार के लिए ठीक होने की प्रार्थना करें। ठीक हो जाओ शाहरुख! हांलाकि शाहरुख खान द्वारा इस खबर के बारे में कोई पुष्टी नही की गई है।
Just came to know that our Brand Ambassador Shahrukh Khan has been detected covid positive. Pray fastest recovery for the superstar. Get well Shahrukh! Spring back asap!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 5, 2022
शाहरूख खान के अलावा कैटरीना कैफ भी हाल ही में covid पॉजिटिव पाई गई हैं। Covid टेस्ट आने के बाद कैटरीना कैफ को श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस की शूटिंग को फिर से शेड्यूल करना पड़ा और इसी कारण उन्हे IIFA 2022 समारोह में भी नहीं जा पाएंगी।