पिछले 24 घंटों में कम हुए कोरोना के मामले, 1247 नए मामले आए
देश में आज कोरोना से जुड़े मामलों के लिए अच्छी ख़बर है। पिछले 24 घंटों के अन्तराल देशभर में कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,247 ने मामले सामने आए हैं और सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 928 डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, एक्टिव मरीजों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर अब 11,860 हो गए हैं। ये कुल मामलों का 0.03 फीसद है।