पिछले 24 घंटों में कम हुए कोरोना के मामले, 1247 नए मामले आए

देश में आज कोरोना से जुड़े मामलों के लिए अच्छी ख़बर है। पिछले 24 घंटों के अन्तराल देशभर में कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 1,247 ने मामले सामने आए हैं और सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 928 डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, एक्टिव मरीजों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर अब 11,860 हो गए हैं। ये कुल मामलों का 0.03 फीसद है।


ये भी पढ़े- पीएम नरेन्द्र मोदी ने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आज बनासकांठा आधुनिक डेयरी का किया उद्घाटन
आपको बता दें कि देश में एक दिन पहले यानी सोमवार को कोरोना के ताज़े मामलों में करीब 90 फीसदी का इजाफा देखा गया था। 18 अप्रैल को कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए थे, जबकि 17 अप्रैल को कुल 1,150 कोरोना से संक्रमितक केस दर्ज किए गए थे।

सोमवार को बढ़े कोरोना के मामलों की वजह केरल सरकार के द्वारा पिछले कई दिनों से कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा न दिखा कर एक साथ 5 दिनों का आंकड़ा दिखाना बताया जा रहा है। इसके बाद केंद्र ने केरल सरकार से कहा है कि वह प्रतिदिन कोरोना से संबंधित आंकड़ो को मुहैया कराए।

साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर कहर बढ़ता ही जा रहा है और बड़ी संख्या में बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिले में कुल 107 संक्रमित बीते 24 घंटे में सामने आए हैं और चिंता वाली बात ये है कि इनमें से 33 स्कूली बच्चे हैं। इनकी उम्र 18 साल से कम बताई गई है।