कोरोना संकट: पहली बार देश में चार लाख से ज्यादा नए मामले ,3523 की गई जान
देश में कोरोना का क़हर जारी है, हर दिन नए मामलों में इज़ाफ़ा होता जा रहा है। ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर से देश गहरे संकट से जूझ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में पहली रिकॉर्ड 4,01,993 नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इसी के साथ भारत ने कोरोना प्रभावित अन्य देशों को मीलों पीछे छोड़ दिया। देश में 22 अप्रैल से रोजाना कोरोना संक्रमण के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे थे।अब ये आंकड़ा चार लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,91,64,969 पहुंच गई। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को देश में 3.86 लाख से अधिक नए मरीज मिले थे।
#COVID19 | In the last 24 hours, India recorded 3,79,257 COVID-19 cases comprising 1,06,105 new active cases 2,69,507 recoveries and 3,645 deaths. India's overall caseload has reached 1.84 crore. #COVIDEmergency #CoronaUpdate pic.twitter.com/o1042sJh1U
— Business Today (@BT_India) April 29, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में 3523 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कोविड से मरने वालों की संख्या दो लाख 11 हजार 853 पहुंच गई।
ये भी पढ़े- तेलंगाना में ड्रोन से डिलिवर होगी कोविड-19 वैक्सीन: नागरिक उड्डयन मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में 2,99,988 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,56,84,406 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 32,68,710 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है।