कोरोना संकट: भारत की मदद को आगे आया यूएई, तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज़ ख़लीफ़ा
कोरोना की दूसरी लहर ने भारत की कमर तोड़ दी हैं। इस विकट समय में भारत की मदद के लिए बाकी देश आगे आ रहे हैं। ऐसे में भारत के बेहद करीबी दोस्त यूएई ने इस मुश्किल वक्त में भारत को ढाढ़स बंधाया है और एक दोस्त होने के नाते भारत को पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही है। कोरोना से जूझते भारत को समर्थन करने के लिए यूएई ने दुनिया के सबसे ऊंचे बुर्ज खलीफा को तिरंगे के रंग में प्रज्जलित कर भारत के साथ अपनी सहानुभूति प्रकट की है। संयुक्त अरब अमीरात भारत का बेहद अहम सहयोगी और दोस्त माना जाता हैं।
ऐसे वक्त में यूएई ने भी भारत के साथ अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश की है। यूएई ने भारत के प्रति अपना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए बुर्ज खलीफा को तिरेंग के रंग में रग दिया। दुनिया के सबसे ऊंचे इमारत से भारत के लिए संदेश लिखा था #StayStrongIndia। रविवार देर रात यूएई स्थिति भारतीय दूतावास ने बुर्ज खलीफा के तिरंगे के रंग में रंगने वाला वीडियो जारी किया है, वीडियो के कैप्शन में यूएई ने लिखा था कि भारत कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है ऐसे में भारत का दोस्त यूएई भारत को संदेश भेजता है कि यूएई भारत के साथ है और जल्द ही भारत में जल्द ही सबकुछ ठीक हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बुर्ज ख़लीफ़ा तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है।
⭐️As #India battles the gruesome war against #COVID19 , its friend #UAE sends its best wishes
? @BurjKhalifa in #Dubai lits up in ?? to showcase its support#IndiaUAEDosti @MEAIndia @cgidubai @AmbKapoor @MoFAICUAE @IndianDiplomacy @DrSJaishankar @narendramodi pic.twitter.com/9OFERnLDL4
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) April 25, 2021
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार (26 अप्रैल) को बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं और 2812 लोगों की मौत हुई है। वहीं 24 घंटे में 2,19,272 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं। कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1,73,13,163 हो गई है। एक्टिव केसों की संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,43,04,382 है। देश में कोरोना से अब-तक 1,95,123 लोगों की मौत हुई है। भारत में 14,19,11,223 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल (25 अप्रैल) तक कोरोना वायरस के 27,93,21,177 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से एक दिन यानी 25 अप्रैल को 14,02,367 सैंपल टेस्ट किए गए।