महाराष्ट्र में आज से 15 दिनों का कोरोना कर्फ़्यू, जाने क्या पड़ेगा असर

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना के मामले देश में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र पर है, जहाँ कोरोना के सबसे ज्यादा मामले निकल रहे हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नये मामले सामने आए और 281 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 35,19,208 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,526 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने आज से कोरोना कर्फ़्यू लगाने का फैसला किया है।

नहीं लगेगा पूर्ण लॉकडाउन

महाराष्ट्र सरकार ने बताया है कि यह कोरोना कर्फ़्यू पूर्ण लॉकडाउन नहीं है। ब्रेक द चेन’ की मुहिम छेड़ते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पूरे राज्य में 1 मई सुबह 7 बजे तक धारा 144 लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि केवल जरूरी होने पर ही घर से बाहर कदम रखें।

इन पर रोक नहीं: जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य दफ्तर बंद रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद नहीं किया गया है, लेकिन लोकल ट्रेन और बसों का इस्तेमाल केवल जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही कर पाएंगे।

क्या क्या रहेंगे बंद: महाराष्ट्र में सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, मनोरंजन के तमाम कार्यक्रम बंद रहेंगे।फिल्मों और सीरियल की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें और मॉल बंद रहेंगे। पूजा के सभी स्थल, स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग क्लास, सैलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर भी 1 मई सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजन पर बैन रहेगा।