पाकिस्तान में हुआ कोरोना विस्फोट, सरकार का स्कूल बंद करने और लॉकडाउन लगाने से इनकार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद भी पाकिस्तानी सरकार ने स्कूलों को बंद करने और लॉकडाउन लगाने से मना कर दिया है। मंगलवार को पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट ने कहा कि सरकार देश में बढ़ती कोरोना मामलों से अवगत है, मगर पाकिस्तान एक और लॉकडाउन से नहीं गुजर सकता और स्कूल भी अभी बंद नहीं किए जाएंगे।

मंत्री ने यह भी बताया कि कैबिनेट को सूचित किया गया था कि पाकिस्तान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट दोगुनी हो चुकी है। मगर इसके हमार यह संकल्प है कि हम देश में पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं लगाएंगे। हमारी अर्थव्यवस्था एक और लॉकडाउन का बोझ नही झेल सकती।

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान कोरोना वायरस से निपट सकता है और हमारी सरकार लॉकडाउन नहीं लगाएगी। हालांकि, हम स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे। मंत्री ने पाकिस्तान के जनता से कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने का भी अपील किया है। फवाद ने यह भी कहा कि पूरे देश में उत्कृष्ट कोविड वैक्सीन अभियान को चलता जा रहा है। संघीय सरकार ने कोरोना के टीकों पर 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया था।