महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना ग्राफ, 2 शहरों में लगा एक सप्ताह  लॉकडाउन

महाराष्ट्र में फिर एक बार कोरोना अपना कहर दिखा रहा है। इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार ने परिस्थिति को देखते हुए अमरावती और अचलपुर शहर में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया है।

आपको बता दें कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पहले ही 1305 इमारतों को सील कर दिया है। इसी के साथ अमरावती के डिविजनल कमिश्नर ने इन जिलों में 7 दिन का लॉक डाउन लगाया है – अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम और यवतमाल।

इसी के साथ आपको बता दें कि यह लॉकडाउन एसेंशियल सर्विस पर लागू नहीं होगा। जैसे कि मेडिकल शॉप्स, अस्पताल, खाने पीने का सामान और सब्जी की दुकानें। इसके अलावा बाकी सभी व्यवसायिक गतिविधियां शाम 5:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक बंद रहेंगी। अमरावती में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यह ठोस कदम उठाया गया है।

वहीं दूसरी तरफ नासिक में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक आपातकालीन सेवा छोड़कर संचार बंदी की घोषणा कर दी गई है और अगर कोई भी शख्स बिना मास्क के घूमता है तो उस पर 1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी के साथ नासिक में 22 फरवरी से 1 मार्च तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छग्न भुजबल की कोरोना पॉजिटिव आई है। यह जानकारी छग्न भुजबल ने खुद ट्वीट करके बताई और इसी के साथ उन्होंने सभी को गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा है।

आश्चर्य है कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोनावायरस के 6971 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ आंकड़ा 21 लाख के पार जा चुका है। महाराष्ट्र में तीसरा दिन है जहां मामले 6000 से पार जा चुके हैं। इसी के साथ रविवार को 35 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई और मृतक संख्या 51,788 पहुंच गई।

कोरोना संक्रमण बढ़ने से महाराष्ट्र सरकार सुर्खियों में आ चुकी है। इसी के साथ उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोरोना प्रसार में कहा कि अगले 8 दिन बहुत जरूरी है। 8 से 15 दिन में पता चल जाएगा कि क्या यह दूसरी लहर है?

इसके के साथ उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमरावती में रविवार को 1000 से ऊपर मामले दर्ज किए गए हैं और यह है चिंता का विषय है। कोरोना को रोकने के लिए हमारी पूरी तैयारी है लेकिन लोगों को भी सतर्कता बरतनी पड़ेगी। अगर लोग मास्क नहीं पहनेंगे तो लॉकडाउन करना पड़ेगा। इसी के साथ कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोमवार से सरकारी मीटिंग, धार्मिक सभाओं, और राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाई जाएगी।


READ ALSO: ‘बंगाल’ होगा भाजपा का? राजनीतिक पंडितों की राय जानिए


Subscribe to our channels on Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp