उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 7695 नए पॉजिविट मरीज, सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटों में 7695 नए कोरोना मामले पाए गए है। इस दौरान 253 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। अधिकारियों से कहा गया है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि के इस्तेमाल के आदेश दिए गए है।

सीएम योगी ने आदेश दिए है कि निगरानी समितियां और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स को दोबारा से सक्रिय किया जाए। होम आइसोलेशन, निगरानी समितियों से संवाद, एम्बुलेंस की जरूरत और टेलिकन्सल्टेशन क लिए अलग- अलग नम्बर जारी किए जाएं। जनपदीय आईसीसीसी में डॉक्टरों का पैनल तैनात करते हुए लोगों को टेलीकन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जरूरत के अनुसार लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

सरकार की ओर से प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है, अगर किसी के पास राशन कार्ड भी नहीं है तो उन्हें दोनों वक़्त का फ़ूड पैकेट दिया जाएगा। कोरोना के पिछले अनुभवों के आधार पर सामुदायिक भोजनालयों को दोबारा से शुरू कराया जाए।