NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दिल्ली में लोगो की चिंता बढ़ा रहा कोरोना, 1400 से अधिक नए कोरोना केस

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 1407 नए मामले आने की वजह से सरकार की चिंता बढ़ गई है। हालांकि कोरोना की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। संक्रमण दर में भी गिरावट सामने आई है। संक्रमण दर शुक्रवार की तुलना में 5.39 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी पर आ गई है। पिछले 24 घंटे में 1546 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए है। वही दिल्ली में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5955 हो गई है।

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए है। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। हालांकि शुक्रवार को दिल्ली में 1656 नए मामले सामने आये थे।

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है और मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी गई है। दिल्लीवासियों को एक बार फिर से डर है की कही कोरोना फिर से पुराना रूप न लेले।