कोरोना संक्रमित हुईं भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर , कांग्रेस के प्रवक्ता ने ट्वीट कर उनसे पूछ दिया कुछ ऐसा सवाल

भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ट्वीट करते हुए उन्होंने अपने कांटैक्ट में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है। वहीं कांग्रेस इस बीमारी के दौरान भी उनके ऊपर हमला बोलने से नहीं चूकी। मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए साध्वी से पूछा कि क्या उन्होंने खुद के बताए उपाय नहीं आजमाए?

मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टरों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें। बता दें कि पिछले साल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गौमूत्र से कोरोना ठीक होने का दावा किया था।

जिसके बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने साध्वी प्रज्ञा के कोरोना पॉजिटिव होने पर ट्वीट करते हुए उनपर हमला बोला है। नरेंद्र ने लिखा कि गौमूत्र के सेवन से और रोज पांच बार हनुमान चालीसा के पाठ से कोरोना को भगाने वाली व शराब को औषधि बताकर उसकी मात्रा बताने वाली भोपाल की सांसद को कोरोना होने की खबर बेहद आश्चर्यजनक ? ईश्वर उन्हें जल्द स्वस्थ करे। लगता है कि उन्होंने खुद के बताये उपायों का खुद ही उपयोग नहीं किया।