कोरोना: जेईई मेन परीक्षा स्थगित, 27, 28 और 30 अप्रैल को होने थे एग्जाम
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है।
#COVID19 के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन परीक्षा स्थगित, 27, 28 और 30 अप्रैल को होने थे एग्जाम, परीक्षा के 15 दिन पहले घोषित होंगी नई तारीख#JEEMains2021 https://t.co/64bsLrRdxo
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 18, 2021
यह परीक्षा इस साल 27, 28 और 30 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब इन तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी ।
इससे पहले 18 अप्रैल को होने वाली NEET PG को COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए टाल दिया गया था।
बता दें कि JEE मेन, बीई, बीटेक सहित आईआईआईटी, एनआईटी और कई अन्य कॉलेजों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों का गेटवे है जो लोग JEE मेन को क्रैक करते हैं और शीर्ष 2.5 लाख रैंक तक आते हैं, उन्हें आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए सेलेक्ट किया जाता है।