NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना: बिहार में लगीं नई पाबंदियां

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए कहा, “कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. आज अभी कुछ देर पहले तक की रिपोर्ट है कि आज ही एक दिन में 8,690 नए मामले सामने आए. विमर्श करने के बाद काफी कुछ निर्णय लिया गया है. कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं.

उन्होंने उन लोगों से वापस लौटने को कहा है जो बाहर गए हैं. नीतीश कुमार ने रविवार को एक मीटिंग में कहा कि जितना देर करेंगे कठिनाईयां बढेंगी.

बिहार में क्या क्या रहेगा बंद और क्या क्या खुलेगा

1. पूरे बिहार में रात में प्रतिदिन 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.
2. बिहार में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे.
3. इस अवधि में राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी.
4. सभी सिनेमा हॉल , मॉल, क्लब, जिम, पार्क एवं उद्यान को 15 मई तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.
5. सभी दुकाने, प्रतिष्ठान, फल एवं सब्जी की दुकानें, मंडी, मांस और मछली की दुकानें 6 बजे बंद हो जाएंगी.
6. रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा लेकिन होम डिलीवरी 9 बजे रात तक होगी.