NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बेकाबू रफ्तार में फिर आई कोरोना

CORONA UPDATE: देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। लगातार हो रही लापरवाही से इस बार संक्रमण का आँकड़ा एक दिन में 45000 के पार हो चुका है जिससे मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं । मंगलवार को देश भर में संक्रमण के 40715 नए केस दर्ज किए गए जबकि लगभग 200 लोगों ने जान गवाई ।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि “कम से कम 2 साल मास्क लगाना पड़ेगा, दूरी रखनी ही पड़ेगी और बार-बार हाथ धोने ही पड़ेंगे लेकिन वैक्सीन लेने से हमें एक अन्य सुरक्षा कवच मिलेगा।”

देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस महाराष्ट्र में 1 दिन में 28,999 जबकि 132 पीड़ितों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी कुछ कम नहीं है। एक दिन में लगभग 1100 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 4411 हो गई है। जिसके मद्देनजर शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने रेंडम टेस्टिंग का आदेश दिया है ।

देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामलों के बढ़ने के कारण राज्य सरकारों ने अपनी-अपनी गाइडलाइन जारी की है। मध्य प्रदेश सरकार “मेरा मास्क ,मेरी सुरक्षा” अभियान चला रही है। वहीं तेलंगाना में सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। यूपी में कक्षा 1 से 8 तक की क्लास बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा।

पल्लवी सिंह