कोरोना रिपोर्ट होगी नेगेटिव , तो ही इन 5 राज्यों के लोगों को दिल्ली में मिलेगी एंट्री

पुराना के मामले कम होने की जगह बढ़ते दिखाई दे रहे हैं इसके बाद दिल्ली सरकार भी सतर्कता बरतने के लिए मजबूर है। इसी के साथ आपको बता दें कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले यात्रियों को अपनी नेगेटिव RT-PCR दिखाने के बाद ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी।

इसके साथ यह जानना बेहद जरूरी है कि पिछले 1 सप्ताह में कोरोना 86 फीस दी मामले इन्हीं पांच राज्यों उसमें से ही आए हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है। इस फैसले को लेकर दिल्ली सरकार आज औपचारिक आदेश जारी कर सकती है।

इन पांच राज्यों के नोडल ऑफिसर से भी कहा जाएगा कि वह अपने शहरों से दिल्ली आने वाले यात्रियों की 72 घंटे तक पुरानी नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट को सुनिश्चित करें उसके पश्चात की यात्रा करने की अनुमति प्रदान करें।

दिल्ली सरकार का यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक जारी रहेगा। इसी के साथ यह आदेश ट्रेन, बस तथा फ्लाइट से आने वाले यात्रियों पर लागू होगा। जबकि कार्ड से आने वाले व्यक्ति से बाहर रहेंगे। यानी अगर आप इन पांच राज्यों से दिल्ली आते हैं तो नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी।

इससे पहले उत्तराखंड सरकार नींद पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोर्ट में टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। इसी के साथ सरकार ने अपने फैसले में कहा था कि इन पांच राज्य से आने वाले यात्रियों के लिए बॉर्डर पर ही कोरोनावायरस टेस्ट किया जाएगा इसके लिए आशारोड़ी चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी व्यवस्था बनाई जा रही है।

इसी के साथ आपको बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि कोरोना के मामले एक लाख 50 हजार के करीब बने हुए है। लेकिन कुछ राज्यों जैसे केरल, महाराष्ट्र, पंजाब कोरोना मामले बढ़ते दिखाई पड़ रहे हैं और यह अवश्य ही चिंता का विषय है। इसी के साथ आपको बता दें कि अकेले केरल में 38% कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र में 37% मामले सामने आए।

अगर बात करें पिछले सप्ताह की तो सात से आठ राज्यों की स्थिति गंभीर नजर आ रही है। पिछले सप्ताह में कोरोना के नए मामले 81% सामने आए। इसी के साथ दूसरे राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में 43%, पंजाब में 31%, जम्मू कश्मीर में 22%, छत्तीसगढ़ में 13%, हरियाणा में 11% और इसके अलावा चंडीगढ़ में 43% की बढ़ोतरी देखी गई।

Written by Kanchan Goyal