कोरोना नियमों की उड़ रहीं धज्जियां: बिना मास्क पहने बाहर निकल रहे लोग

लोगों के मन से अब कोरोना का खौफ कम होने लगा है। एक तरफ जहाँ विशेषज्ञों ने तीसरी लहर आने की चेतावनी दी हैं वहीं दूसरी तरफ लोग लापरवाही करते नजर आ रहे है।

दिल्ली के आजादपुर मंडी में सार्वजनिक जगहों पर खरीदारी के लिए आये लोग बिना मास्क लगाए थे। ANI से बातचीत के दौरान मंडी के मनोज कुमार ने बताया कि 80% लोग मास्क नहीं लगा रहे है और सिर्फ 20% लोग ही मास्क लगा रहे है। सैनिटाइजर का इस्तेमाल तो कोई नहीं कर रहा।

एक तरफ जहाँ सरकार तीसरी लहर को फैलने से रोकने की तैयारी कर रही है, लोगों से मास्क पहनने और कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह कर रही हैं। वही लोगों की ये लाफवाही तीसरी लहर को दावत दे रही है।

वो खुद की जिंदगी के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे है। दूसरी लहर की गंभीर हालात को देख कर भी कुछ लोगों ने कोई जागरूकता नहीं दिखाई है।