दिल्ली में डरा रही कोरोना की रफ्तार: 2,073 नये मामले, पांच मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24-घंटों में कोविड-19 के 2,073 नए मामले सामने आए जबकि 5 मौतें दर्ज हुईं और पॉज़िटिविटी रेट 11.64% हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले एक महीने में यह सर्वाधिक दैनिक बढ़ोतरी है और लगातार तीसरा दिन है जब पॉज़िटिविटी रेट 10% से अधिक दर्ज हुआ है। इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 5637 एक्टिव मरीज हैं।

बुधवार को संक्रमण के ताजा मामलों के साथ दिल्‍ली में कोरोना के मामलों की संख्‍या बढ़कर 19,60,172 हो गई है जबकि देश की राजधानी में अब तक 26,321 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

बता दें, पिछले एक सप्‍ताह में दिल्‍ली में कोरोना केसों और पॉजिटिविटी रेट में इजाफे का ‘ट्रेंड’ दिखा है।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन में 17815 टेस्ट किए गए हैं। होम आइशोलेशन में 3214 कोरोना पॉजिटिव लोग हैं। अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या 350 है।

दिल्ली में 12696 टेस्ट किए गए, जिसमें 5119 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं।