लखनऊ में धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, 367 नए कोरोना संक्रमित पाए गए

देश में कोरोना का हमला लगातार जारी है पर अब रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। शनिवार को लखनऊ में 367 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। 24 घंटे पहले 509 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश में तक़रीबन 6 हजार सक्रिय मामले हैं। सबसे अधिक अलीगंज में 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिनहट में 57 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं आलमबाग में 43 लोग वायरस की जद में आ गए हैं। वहीं सरोजनीनगर में 31 लोग वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं।

24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत की सूचना नहीं है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि वायरस घातक है। सावधान रहे हैं। यह तेजी से फैलता है। सर्दी-जुकाम, बुखार व बदन दर्द के लक्षण नजर आने पर जांच कराएं। इसमें कोताही न बरतें। जरा सी चूक से समस्या गंभीर हो सकती है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की लगातार जांच कराई जा रही है। रोजाना 15 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।