Corona Update: पिछले 24 घंटे के दौरान देश में दर्ज किए गए कोरोना के इतने मामले, नई बीमारी आई सामने

भारत में COVID-19 के पिछले 24 घंटो के दौरान 18,819 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ इन केसों में 29.7 फीसदी उछाल के साथ देश में एक्टिव केस 1 लाख के पार पहुंच गए हैं। इनमें से 13827 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि 4953 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।

वहीं, इस समय देश में कोरोना वायरस के 104,555 एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 525,116 पर आ चुका हैं। अब तक 42,822,493 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालयों के आंकड़ों के मिताबिक पिछले 24 घंटे में 14,17,217 कोरोना वैक्सीन की डोज़ लोगों को दी गई है। अब देश में 1,97,61,91,554 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि Covid-19 महामारी बदल रही है, लेकिन ये अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। डब्ल्यूएओ ने आगे कहा कि 110 देशों में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। जिस कारण कुल वैश्विक मामलों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक, Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि “ये महामारी बदल रही है लेकिन खत्म नहीं हुई है। COVID19 वायरस को ट्रैक करने की हमारी क्षमता खतरे में है, क्योंकि रिपोर्टिंग और जीनोमिक अनुक्रम घट रहे हैं। जिसका अर्थ है कि ओमाइक्रोन को ट्रैक करना और भविष्य के उभरते वेरिएंट का विश्लेषण करना कठिन होता जा रहा है।

Ghebreyesus ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से अपनी आबादी का कम से कम 70 फीसद टीकाकरण करने का आह्वान किया था। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 18 महीनों में वैश्विक स्तर पर 12 अरब से अधिक टीकों का वितरण किया जा चुका है।

नई बीमारी “Disease X” आई सामने


इसके अलावा दुनिया में कोरोना महामारी के बाद अब एक नई बीमारी सामने आई है। जिसका नाम है डिजीज X। यह बीमारी सबसे पहले ब्रिटेन में मिली है। इस बीमारी से ग्रस्त लोगों में पोलियो (Polio) के लक्षण पाए गए हैं। ब्रिटेन के इतिहास में 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ है। बताया जा रहा है कि अगर इस बीमारी को कंट्रोल नहीं किया गया तो कोरोना की तरह भी यह बीमारी दूसरे देशों में फैल जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने इस बीमारी को डिजीज X (Disease X) का नाम दिया है। आशंका है कि कोरोना वायरस की तरह यह भी एक संक्रामक बीमारी हो सकती है। इस बीमारी के फैलने के बारे में डॉक्टर अब तक कुछ भी पता नहीं लगा पाए हैं।