Corona Update: जानिए देश में आज के कोरोना के कितने मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,766 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस बीच कोविड से 27 मौतें हुईं हैं। वहीं, देश में एक्टिव केस की बात करें तो इन मामलों की संख्या 96,700 है।
मंत्रालय से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दैनिक सकारात्मकता दर 2.49% है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.36% रही। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4,73,717 टेस्ट किए गए हैं। अभी देश में सक्रिय मामलों की दर 0.22% है।
अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 197.31 करोड़ कोरोना रोधी टीके लोगों को लगाए जा चुके हैं। जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.57 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 9,486 मरीजों के ठीक होने से अब तक कुल 4,27,97,092 लोगों की कोरोना से पॉज़िटिव पाए जा चुके हैं। अब तक देश में कुल 86.14 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
इसके अलावा अब तक बात करें राज्यों की तो दिल्ली में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के 625 मामलों सामने आए हैं वहीं, 1011 लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 4553 एक्टिव केस हैं। वहीं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटो के अन्तराल कोरोना के 2364 केस सामने आए हैं, इनमें से 1402 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। यहां कुल एक्टिव केसों की संख्या 25570 है।
माझी कोरोना चाचणी पॉझिटिव्ह आली असून माझी प्रकृती उत्तम आहे.डॉक्टरांच्या सल्ल्यानुसार वैद्यकीय उपचार सुरू असून आपणा सर्वांच्या आशिर्वादाने कोरोनावर मात करून लवकरच मी बरा होईल. गेल्या काही दिवसांत माझ्या संपर्कात आलेल्या व्यक्तींनी काळजी घ्यावी व लक्षणे दिसल्यास तात्काळ
— Chhagan Bhujbal (@ChhaganCBhujbal) June 27, 2022
इस बीच राज्य के नेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी भूचाल के बाीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बाद आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। छग्गन ने ट्वीट कर लिखा कि, “मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव है। मैं स्वस्थ हूं। डॉक्टर की सलाह पर मेरा इलाज चल रहा है। आप सभी के आशीर्वाद से मैं कोरोना पर विजय पा लूंगा और जल्द ठीक हो जाऊंगा। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सावधान रहें और यदि कोई लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत कोरोना की जांच कराएं। सभी से अनुरोध है कि मास्क पहनें। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें”।