Corona Update: जानिए देश में कोरोना का हाल, बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 18895 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है। वहीं इससे पहले बुधवार को आज के मुकाबले करीब ढाई हज़ार ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट अब 4.32% पर पहुंच गई है।

दिल्ली में 600 केस
दिल्ली में बीते 24 घंटो में कोरोना वायरस संक्रमण के 599 नए मामले सामने आए है, जबकी महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि संक्रमण दर कम होकर 3.27 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में तीन हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटो में कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले हैं। बुधवार को राज्य में 3142 लोगों को वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वहीं अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 19981 पर पहुंच गई है।

तमिलनाडु का हाल
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु में कोरोना के 2,743 नए मामले दर्ज किए. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,791 लोग कोरोना से ठीक हुए. राजधानी चेन्नई में 1,062 नए केस सामने आए।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 220 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चार लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इस बीच रायपुर से 36, दुर्ग से 62, राजनांदगांव से 13, बालोद से चार, बेमेतरा से नौ, कबीरधाम से सात, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 12, बिलासपुर से 20, रायगढ़ में कोरोना के चार मामले सामने हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 की चपेट में आने वाले मामलों की कुल संख्या 1140081 हो गई है। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टीव केसों की संख्या अब 1124 है।