NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना वैक्सीन के दाम का ऐलान : जानिए कितनी होगी दाम

केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को को ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ को सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनी से खरीदने की इजाजत दे दी थी। लेकिन उसका दाम तय नहीं था। लेकिन अब ‘कोविशील्ड’ निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन की दाम तय कर दी है।

सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक लिखित पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हम ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन के दाम का एलान किया जा रहा है। राज्य सरकारों को वैक्सीन की एक डोज 400 रुपये में मिलेगी। वहीं, निजी अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपये प्रति डोज चुकाने होंगे।

वहीं, केंद्र सरकार को पहले ही दाम पर ही दिया जाएगा।
हालांकि, ‘कोवैक्सीन’ बनाने वाले भारत बायोटेक कंपनी अभी तक आपने वैक्सीन के दाम का ऐलान नहीं किया है।

बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने 19 अप्रैल को राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन खरीदने की इजाजत दे दी थी और 18 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को भी 1 मई से वैक्सीन लगाने की अनुमति दी थी।

हालांकि, वैक्सीन खरीद बिक्री के लिए केंद्र सरकार ने कुछ शर्त लगाया था। शर्त में कहा गया था कि वैक्सीन कंपनियों को 50% वैक्सीन केंद्र सरकार के लिए स्टॉक में रखना है, बाकी बचे 50% में ही राज्य सरकार और निजी अस्पतालों को देना है।