जानवरों में फैल रहा कोरोना वायरस, कनाडा में सफेद पूछ वाले हिरण हो रहे कोविड संक्रमित
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशां है अब कनाडा में जानवर में भी ये संक्रमण फ़ैल गया है। सफेद पूंछ वाले तीन हिरण कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक तरफ जहां इंसान पहले से ही कोरोना और उसके कई वैरिएंट से लड़ रहे हैं वहीं अब जंगली जानवर भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं। नेशनल सेंटर फॉर फॉरेन एनिमल डिजीज के अनुसार नवंबर की शुरुआत में इन सैंपल को जमा किया गया था। इन सैम्पलो को ‘बिग गेम’ रजिस्ट्रेशन के जरिए जमा किया गया था।
वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्थ (OIE) ने मामले को लेकर कहा है कि अमेरिका में भी इस तरह के मामले दिखे गए थे मगर हिरण में कोई ठोस लक्षण नहीं दिखे थे और सभी हिरण पूरी तरह स्वस्थ्य थे। OIE ने आगे कहा है कि हमारे पास जंगली हिरणों में वायरस के फैलने की अब तक सीमित जानकारी है।
इससे पहले नवंबर के महीने में पालतू जानवरों में कोरोनावायरस के अल्फा वैरिएंट का पता चला था। कोरोना टेस्ट में दो बिल्ली और एक कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जानवरों में कोरोना वायरस को स्टडी करने वाली एक टीम ने कहा कि पालतू जानवरों में कोविड होना बहुत दुर्लभ है। ऐसे लगता है कि इंसानों से ही जानवरों में ये वायरस ट्रांसमिशन हो रहा है।
स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस मानवीय चिंता का वजह बना हुआ है और आम तौर पर यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है। सोशल डिस्टेंसिंग, टीकाकरण, मास्क पहनना और सरकारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करना ही कोरोना से बचने का एकलौता उपाय हैं।