दो दिनों से गृहमंत्री अमित शाह के साथ नजर आए उपमुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने आम लोगों के साथ यह कई वीआईपी लोगों को भी अपने गिरफ्त में ले चुका है। आज गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नितिन पटेल का कोरोना संक्रमित होना गृह मंत्री अमित शाह के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात है। क्योंकि पिछले 2 दिनों से नितिन पटेल गृह मंत्री अमित शाह के कई कार्यक्रमों में एक साथ नजर आ रहे थे। डिप्टी सीएम पटेल के संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आए तमाम नेताओं के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।


राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन, कहा चुनौतियों के बाद भी विकास का पहिया हमें तेज़ गति से आगे बढ़ाते रहना है


गृह मंत्री अमित शाह पिछले 2 दिनों से गुजरात के दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित हॉस्पिटल का भी दौरा किया और आज उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के समय उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी गृह मंत्री अमित शाह के साथ थे। वहीं कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती हुए। इनसे पहले भी कई नेता कोरोना संक्रमित हुए हैं। 2 दिन पहले ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी संक्रमित हुए थे। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था।

इन सबके अलावा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी संक्रमित हो चुके हैं।