NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राजधानी दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर ने दी दस्तक! बंद किये गए स्कूल

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में 299 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 40 दिनों में सबसे ज्यादा दर्ज किए। इस दौरान संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही। वहीं, बीते 24 घंटों में 173 मरीज डिस्चार्ज हुए।अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 814 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 13 अप्रैल को कोरोना की टेस्ट 12.022 हुए जिसमें 2.49 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। अभी तक दिल्ली में 18,66,881 लोग संक्रमित हो गए हैं। जिनमें से 18,39,909 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26158 मरीजों की मौत हो गयी है। जबकि दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर 814 हो गए हैं, जिनमें होम आइसोलेशन में 504 और हॉस्पिटल में 11 मरीज एडमिट हैं।

आपको बता दें कि NCR के स्कूलों के बाद अब दिल्ली के एक निजी स्कूल में भी बच्चे और टीचर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दक्षिण दिल्ली स्थित एक निजी स्कूल में मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, लाजपत नगर स्थित एक निजी स्कूल में छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन स्कूल को बंद कर दिया है।