धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में 4,043 मामले दर्ज, 4,676 लोग हुए रिकवर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,043 नए मामले सामने आए जबकि 4,676 लोग इससे रिकवर हुए हैं।

बकौल स्वास्थ्य मंत्रालय, बीते 24 घंटे में 15 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। जिसके बाद कुल कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 लाख 28 हजार 370 पहुंच गया है।

वहीं, कुल 4,39,67,340 लोग संक्रमण से रिकवर हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 47,379 है।

भारत सरकार कोरोना से लड़ने के लिए लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। देश में अब तक 216 करोड़ 83 लाख 24 हजार 537 लोगों को कोरोना वायरस टीकाकरण किया जा चुका है वहीं बीते 24 घंटे में 13 लाख 10 हजार 410 लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई।