NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुंबई में आ गई है कोरोना की तीसरी लहर, मेयर किशोरी पेडनेकर ने दी चेतावनी

कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा बुरे हालात महाराष्ट्र में देखे गए थे। हाल के दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना के सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे है और इसके बाद से ही महाराष्ट्र में तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई जा रही है।

इसी बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर का तीसरी लहर को लेकर एक नया बयान सामने आया है। मेयर किशोरी पेडनेकर ने लोगों को आगाह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली नहीं है बल्कि आ चुकी है।

ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। गणेश उत्सव पर मैं कहीं भी नहीं जाने वाली हूं, क्योंकि तीसरी लहर आ नहीं रही है बल्कि आ गई है। पाबंदियां लगाने का हक तो राज्य सरकार को है, जरूरी होगा तो मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से विनती करते हुए कहा कि वे खुद को संभालें।

मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि नागपुर में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार से सामने आ रहे हैं। यह कहा जा सकता है कि नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसे में हमें काफी सावधान रहने की जरूरत है।

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। राज्य के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने इस बात की जानकारी दी है।