NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
देश में कमजोर हो रहा कोरोना वायरस, एक लाख से भी कम हुए सक्रिय मामले

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों में तेज़ी से कमी आ रही है। अब देश में सिर्फ 92472 सक्रिय मामले हैं। वहीं एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों में भी तेज़ी से कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कुल 6915 नए मामले दर्ज़ किए गए है। रिकवरी रेट बढ़कर 98.59 हो गई है। देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। अब तक 177.70 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।

एक दिन पहले कोरोना के कुल 8013 नए मामले सामने आये थे। इस हिसाब से देखा जाए तो एक दिन में तक़रीबन 22 फीसदी मामले कम हो गए हैं। दैनिक सक्रियता दर अब 0.77 हो गई है वहीं साप्ताहिक सक्रियता दर 1.11 प्रतिश त है। एक दिन में 901647 सैंपल टेस्ट किए गए।

पिछले 24 घंटे में कुल 16864 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। यह संख्या नए मरीजों की संख्या के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा है। अब तक देश में 4 करोड़ 23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

चौथी लहर पर क्या बोल रहे जानकार
आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि जून में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि खतरा टला नहीं है। उनके मुताबिक अगली लहर चार महीने तक रह सकती है। यह भी कहा गया है कि यह लहर गंभीर होगी या नहीं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। यह सब वेरिएंट और कोविड वैक्सिनेशन पर निर्भर होगा।