ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर कोर्ट का फैसला आज, थोड़ी देर में आएगा फैसला

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में बनी मस्जिद को लेकर वाराणसी लोअर कोर्ट अपना फैसला थोड़ी देर में सुनाने वाली है। फैसला करीब 12 बजे आने वाला था लेकिन किसी देरी के कारण यह समय पर नहीं आ पाया। सर्वे पिछले शुक्रवार को शुरू हुआ था लेकिन मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी को लेकर हुए विवाद के कारण पूरा नहीं हो पाया।

पिछले तीन दिनों से जारी बहस सभी पक्षों को सुनने के बाद पूरी हुई थी। अदालत ने दो घंटे तक बहस को सुना और बहस को सुनने के बाद काशी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी स्थित मां श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों के सर्वे के मामले में फैसले को लेकर आज की तारिख पर अभी फैसला दिया था।

ज्ञानवापी मस्जिद समिति के वकील ने कहा है कि समिति मस्जिद के अंदर किसी भी वीडियोग्राफी करने के खिलाफ हैं लेकिन याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने दावा किया है कि उन्हें अदालत की अनुमति मिल गई है।

आपको बता दें कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मंदिर विवाद को लेकर पांच महिलाओं ने याचिका दायर कर शृंगार गौरी यानी मस्जिद के अंदर पांच महिलाओं ने याचिका दायर करके शृंगार गौरी के अंदर पूजा के लिये हर रोज रास्ता खोले जाने की मांग की थी और उनके दर्शन करने की अनुमति भी दी जाये।

बताया जा रहा है कि ये एक साल में एक बार यह रास्ता सिर्फ चैत्र नवरात्रि के चतुर्थी के दिन खुलता है। साथ ऐसा कहा गया है कि इसके साथ ही मस्जिद में हिन्दू देवी देवता के अन्य विग्रह भी मौजूद हैं। इन पांचो महिलाओं ने वहां मौजूद देवी देवताओं की जानकारी उपलब्ध करने के लिये जांच करने की भी मांग की थी और इसी आधार पर ही ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे की मांग की गई है।

बता दें, ये रास्ता साल में एक बार सिर्फ चैत्र नवरात्रि के चतुर्थी के दिन खुलता है. इसके साथ ही मस्जिद में हिन्दू देवी देवता के दूसरे विग्रह भी हैं उनके दर्शन पूजन की अनुमति भी दी जाये. इन महिलाओं ने वहां मौजूद देवी देवताओं की जानकारी उपलब्ध करने के लिये जांच करने की भी मांग की. इसी आधार पर ही ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर सर्वे का काम हो रहा है। सभी लोगों की इस फैसले पर नज़र है।