Covid Cases In India: पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 25 हजार से कम केस हुए दर्ज, इन 5 राज्य अभी भी खतरा बरकरार

कोरोना संक्रमण के केस अब भारत में बहुत कम हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 25 हजार से भी कम केस सामने आए हैं। दरअसल देश में आज शनिवार को कोविड के 22,270 नए मामले सामने आए है। वहीं कोरोना से मौत का सिलसिला अभी भी जारी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश के 5 राज्य अभी भी टेंशन बढ़ा रहे हैं।

वहीं नए मरीजों की बात करें तो एक दिन में 22,270 संक्रमित मिले हैं, जो कि पिछले दिन की तुलना में 14.1% कम हैं। वहीं 60,298 मरीज ठीक हो गए. बता दें कि देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,53,739 हैं। वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 फीसदी हो गया है.हालांकि कोविड ने अब तक कुल 5,11,230 लोगों की जान ले ली।

देश के 5 राज्यों में कोरोना को लेकर टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए है। उसके साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान औऱ मिजोरम का नंबर आता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में केरल में 7780 केस, महाराष्ट्र में 2068 केस, कर्नाटक में 1333, राजस्थान में 1233 मरीज और मिजोरम में 1151 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि देश के कुल मरीजों में से 60.92% मरीज इन 5 राज्यों में मिले हैं। जिसमें सिर्फ केरल में 34.93% केस हैं।

वहीं एक दिन में 12,54,893 सैंपल की जांच की गई। जबकि 24 घंटों में कुल 36,28,578 खुराकें दी गईं। आंकड़ों के अब तक कुल 1,75,03,86,834 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।