कोविड टीकाकरण: देश में अब तक लगी 157 करोड़ खुराक
पिछले 24 घंटों में 80 लाख के निकट (79,91,230) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 158.04 करोड़ (1,58,04,41,770) से अधिक हो गया।
इस उपलब्धि को 1,69,76,817 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
देश में अब तक करीब 65 करोड़ की आबादी को दोनों डोज लग चुकी हैं। यानी करीब 69 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जबकि अब तक 87 करोड़ को पहली डोज लग चुकी है।
यानी करीब 92 फीसदी आबादी को पहली डोज लग चुकी है। जबकि अबतक 3 करोड़ बच्चों को मिली पहली डोज लग चुकी है।
हालांकि चिंता की बात यह है कि देश में 8 फीसदी आबादी ऐसी है, जिसे अब तक एक भी टीका नहीं लगा। वहीं, 31 फीसदी आबादी ऐसी है, जिन्हों अब तक दोनों टीके नहीं लगे।
आपको बता दें कि जनसंख्या अधिक होने की वजह से देश में अभी भी 33 फीसदी आबादी को टीका नहीं लग सका है। देश की कुल आबादी 138 करोड़ है जिसमें 90 करोड़ को ही पहली डोज लगी है यानी अभी भी 48 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाना बाकी है।