आज से क्रिकेट का महापर्व शुरू: आप इन आसान तरीकों से देख सकते हैं आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 आज से भारत के 6 बड़े शहरों में शुरू हो रहा है। इस लीग के पहले मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस भिड़ने वाली हैं।
मुंबई की टीम अपना लगातार तीसरा और कुल छठा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं आरसीबी एक बार फिर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की ओर देखेगी। इन दोनों टीमों के बीच जितने भी मुकाबले हुए हैं उसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं, जबकि दो मैच चैंपियंस लीग में खेले गए। आईपीएल में 27 में से 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की। आरसीबी ने 10 मैचों में जीत दर्ज की। एक मैच आरसीबी ने सुपर ओवर में जीता। इतना ही नहीं मुंबई ने आरसीबी को पिछले 10 में से 8 मैचों में हराया है।
The last time #MumbaiIndians and #RCB met, @surya_14kumar shone bright with an unbeaten 7⃣9⃣. ??
Will SKY go big tonight for @mipaltan? #VIVOIPL #MIvRCB
Let's revisit his superb 79* from last IPL season ? ?
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2021
कहां होगा लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम 7 बजे से होगा. मैच चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई और आरसीबी के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा। जियो ऐप पर भी मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।