NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी रियल लाइफ में बने क्राइम सीन इंवेस्टिगेटर

अनूप सोनी, जो कि एक क्राइम आधारित मशहूर रियलिटी शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन यानी कि अपराध दृश्य जांच में इंटरनेशनल फोरेंसिक साइंस (IFS) एजुकेशन डिपार्टमेंट से सर्टिफिकेट कोर्स पूरा कर लिया है। अनूप सोनी ने क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर का सर्टिफिकेट दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की। इन्होने ‘इंटरनेशनल फोरेंसिक साइंस एजुकेशन डिपार्टमेंट’ से सर्टिफिकेट कोर्स पूरा कर लिया है।

अनूप सोनी ने सर्टिफिकेट शेयर करने के साथ एक शीर्षक भी दिया है। अनूप सोनी ने लिखा है कि ‘क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन में सर्टिफिकेट कोर्स. हाल के लॉकडाउन के समय मैंने अपने टाइम और ऊर्जा को कुछ और रचनात्मक बनाने का निर्णय लिया। हां, यह बड़ा ही चुनौतीपूर्ण था किसी भी तरह की पढ़ाई में वापस जाना। फिर भी निश्चित रूप से यह एक ऐसा विकल्प है, जिस पर मुझे गर्व है।’

अनूप सोनी दवारा तस्वीर शेयर करने के बाद उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने बधाईया दी है। अभिनेत्री प्रगति मेहरा ने लिखा है, वाह! क्राइम पेट्रोल में यह आपकी भूमिका को और गंभीर बना रहा है। वहीं, एकप्रशंसक ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि सुपर ! अब शो को होस्ट करने वाले असली जांच अधिकारी को रखेंगे।

अनूप सोनी का क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर का सर्टिफिकेट भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार के साथ IFS पंजीकृत है।

अनूप सोनी लंबे समय से क्राइम शो से जुड़े हुए है। उन्होंने सी आई डी शो में ए सी पी आज़ाद शत्रु की भूमिका निभाई थी। कहानी घर घर की, बालिका वधू और सी हाक्स जैसे टीवी शो में वे नजर आ चुके हैं। साथ ही गंगाजल, प्रस्थानम, राज, अपहरण, और सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।