11 दिन में तीसरी बार एक करोड़ पार, अब तक कुल 69.68 करोड़ को लगा

भारत ने सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दिन एक बार फिर भारत में एक करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।

इस तरह पिछले 11 दिन के अंदर यह तीसरी बार है जब भारत में एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।

सोमवार को भारत में अंतिम अपडेट मिलने तक 10,576,296 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सितंबर की शुरुआत बहुत ही शानदार ढंग से हुई।

भारत में एक बार फिर एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीनेशन ड्राइव की तारीफ की।

उन्होंने अपने ट्वीट में भारतीय टीम की इंग्लैंड में मिली जीत और वैक्सीनेशन की उपलब्धि को जोड़ते हुए कहा कि चाहे क्रिकेट हो या वैक्सीनेशन, भारत हमेशा जीतेगा।