CSK vs PBKS: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई हार की हैट्रिक, पंजाब ने 54 रनों से जीता मैच
आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया। इस सीजन में पंजाब की यह दूसरी जीत है और इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में हार की हैट्रिक लगाई है। इस हार के बाद सीएसके पॉइंट्स टेबल पर 9वें पायदान पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने चेन्नई के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके सामने चेन्नई की पूरी टीम सिर्फ 126 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। लिविंग स्टोन ने पंजाब के लिए 60 रनों की तूफानी पारी खेलने के साथ दो विकेट अहम विकेट भी लिया। लिविंग स्टोन को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मयंक अग्रवाल 4 और राजपक्षे 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे ओवर में ही 14 रन पर पंजाब को दो झटके लग चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन ने टीम के लिए 32 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को संकट से निकाला। इस दौरान उन्होंने 5 चौकों और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा धवन ने भी उनका साथ निभाया और 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद पंजाब की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। क्रिस जॉर्डन और प्रिटोरियस ने 2-2 विकेट लिए।
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत से ही मैच में पकड़ नहीं बना सकी। शिव दुबे ने चेन्नई के लिए सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। जब तक दूबे और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक चेन्नई के फैंस को जीत की उम्मीद थी, मगर दुबे के आउट होते ही पूरी टीम सिमट गई। सीएसके की टीम 18 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई। राहुल चाहर ने तीन और वैभव अरोड़ा व लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट चटकाए।