CWG 2022: रोहित एंड कंपनी ने उठाया फाइनल मैच का लुत्फ; तस्वीर हुई वायरल

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था और भारतीय टीम रजत पदक जीतने में कामयाब रही है।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें भारतीय पुरुष टीम के सदस्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का फाइनल मुकाबला फोन पर देखते नज़र आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। गौरतलब है, सीडब्ल्यूजी के पहले महिला क्रिकेट इवेंट में भारत ने रजत पदक अपने नाम किया है।

इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 161 के स्कोर पर रोक लिया था, लेकिन बल्लेबाजी में आखिरी समय पर टीम इंडिया दबाव में आ गई और मैच हार गई।

इस हार के बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी निराश दिखाई दीं।