तटीय इलाको में तबाही मचा रहा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, ओडिशा में भरी बारिश और तूफ़ान

ओडिशा में ‘असानी’ चक्रवात ने अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ओडिशा के भद्रक में तेज हवा और भारी बारिश के बाद जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो या है। ओडिशा डिजास्टर रैपिड ऐक्शन फोर्स के 37 सदस्यों की टीम ने यहां पहुंचकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है। ODRAF की टीमों को भद्रक के अलावा गंजम, पुरी, सतपदा, अस्तारंगा, कृष्णप्रसाद, राजनगर और महाकालपारा में भी भेजा गया हैं।

दरअसल जैसे-जैसे चक्रवाती तूफान असानी आगे की ओर बढ़ रहा है तटीय क्षेत्रों में तेज आंधी और भरी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 मई को यह चक्रवाती तूफान आंध्र-ओडिशा तट से पश्चिम-मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पहुंचने पर उत्तर पूर्व की ओर मुड़ सकता है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि यह जरूरी नहीं है असानी तटीय इलाको से टकराए। यह तूफान तट के समानांतर भी बढ़ सकता है। हालांकि तटीय इलाकों में तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार यह तूफान पश्चिम मध्य से सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी की ओर 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चला गया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटो में यह तूफान भीषण रूप ले सकता है जिस वजह से ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटों पर भारीबारिश हो सकती है।