वैक्सीन को लेकर दारुल इफ्ता का फतवा जारी: जानिए क्या है फतवा में
कोरोना पूरे देश में अपना कहर बरपा रहा है। इसके रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। इस महामारी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी वंचित नहीं है। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए है कि क्या रमजान के पाक महीने में भी वैक्सीन लगाया जा सकता है।
इस सवाल को दारुल उलूम फरंगी महल से किया गया, तो उन्होंने इस पर फतवा जारी किया है।
दारुल उलूम फरंगी महल ने अपने फतवे में कहा कि रमजान के पाक महीने में भी वैक्सीन लिया जा सकता है, क्योंकि वैक्सीन व्यक्ति के रगों में जाता है न कि पेट में।
उन्होंने आगे कहा कि केवल रोजे की वजह से वैक्सीन लेने में कोई भी मुसलमान देरी नहीं करें।
बता दें कि मध्य प्रदेश के निवासी अब्दुर्र रशीद किदवई लखनऊ स्थित दारुल उलूम फरंगी के दारुल इफ्ता से यह सवाल किया था कि वैक्सीन कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का पहला डोज उन्होंने ले लिया है और दूसरे डोज के लिए रमजान के महीने में समय दिया गया है।
इस सवाल के जवाब में दारुल उलूम फरंगी के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से जारी पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि रमजान के महीने में भी वैक्सीन लिया जा सकता है, वैक्सीन लेने से रोजा नहीं टूटेगा। इसलिए महामारी से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस फतवे पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद के समेत कई अन्य मौलानाओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
By:Sumit Anand