Archery World Cup में भारत को बेटियों ने सौंपा एक और मेडल

भारत की तीरंदाज बेटियों ने देश का नाम रौशन करते हुए आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-2 (Archery World Cup Stage-2) में तीसरा मेडल जीत लिया है। भारतीय महिला कंपाउंड टीम के बाद गुरुवार को भारतीय महिला रिकर्व टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला जीता।

रिधि फोर, कोमलिका बारी और अंकिता भकत की तिकड़ी ने चीनी ताइपे की खिलाड़ियों को 6-2 (56-52, 54-51, 54-55, 55-54) सेट प्वाइंट से हराया। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। ऐसे में विजेता का फैसला शूटऑफ से हुआ। इससे पहले, इस इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रबल दावेदार और मेजबान कोरिया ने भारतीय तिकड़ी को 6-2 (55-53, 55-57, 53-51, 53-43 ) से हराया था।

रिकर्व कैटेगरी के पुरुष टीम इवेंट में भारतीय टीम को अपने से निचली रैंकिंग वाले फ्रांस से पराजय का समना करना पड़ा। स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तरुणदीप राय और जयंत तालुकदार की अनुभवी जोड़ी के साथ पदार्पण कर रहे नीरज चौहान की तिकड़ी को 15वें वरीय फ्रांस की टीम ने 2-6 (54-57, 55-52, 53-55, 47-53) से पराजित कर दिया।

अभिषेक, वअमन और रजत की तिकड़ी पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में शनिवार को दुनिया की चौथे नंबर की टीम फ्रांस से खेलेगी। उसने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 अमेरिका को 234-238 से और सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को हराते हुए खिताबी दौर में जगह बनाई है।