NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, मैच के कुछ घंटे पहले कोरोना पॉजिटिव हुआ यह खिलाडी; देखे प्लेइंग XI

आईपीएल 2022 का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है। कोरोना से संक्रमित पाए गए मिचेल मार्श की जगह सरफराज को टीम में शामिल किया गया है। पंजाब की टीम में भी एक बदलाव है ओडियन स्मिथ की जगह एलिस को आज मौका दिया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोरोना संक्रमण से जूझ रही। मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम का एक और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इस खिलाड़ी से पहले आस्ट्रेलियाई आल राउंडर मिशेल मार्श कोरोना संक्रमित हुए थे जिससे उनकी टीम में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या छह हो गयी है।

प्लेइंग एलेवेन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह