DC vs RCB: बैंगलोर ने दिल्ली को 16 रन से हराया, दिनेश कार्तिक रहे मैच के हीरो

आईपीएल 2022 का 27वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी है। दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ 16 रन और वॉर्नर 66 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श ने बहुत धीमी पारी खेली और 24 गेंदों में 14 रन बनाए। पॉवेल बिना खाता खोले आउट हो गए।

पहली पारी में दिनेश कार्तिक ने धुआंधार सर्वाधिक नाबाद 66 रन बनाए। छठे विकेट के लिए कार्तिक और अहमद के बीच 52 गेंदों में 97 रन की साझेदारी हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत कुछ खाश नहीं रही। अनुज रावत बिना खाता खोले दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए हैं। वही टीम के सर्वश्रेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली 12 के स्कोर पर रन आउट हुए। प्रभुदेसाई 6 रन के स्कोर पर आउट हुए। वहीं मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 34 गेंदों में 55 रन बनाए।

दिल्ली की टीम में सरफराज खान के स्थान पर मिचेल मार्श को जगह मिली थी मगर उन्होंने कुछ खास नहीं किया। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हर्षल पटेल की वापसी हुई थी। उन्होंने आकाशदीप की जगह शामिल किया गया था। आरसीबी ने लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, मगर चेन्नई ने पिछले मैच में बंगलौर को 23 रन से हरा दिया था। दूसरी तरफ दिल्ली पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 44 रन की बड़ी जीत हासिल करने के बाद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरी थी।