DC vs RR: अंपायर के इस फैसले पर दर्शकों ने जताया आक्रोश, स्टेडियम में लगे चीटर-चीटर के नारे
IPL 2022 में 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस दौरान मैदान पर एक हाईवोल्टेज ड्रॉमा भी देखने को मिला। दरसअल, दिल्ली की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर में तीसरी बॉल को नो-बॉल न देने की वजह से अंपायर नितिन मेनन पर दर्शोकों के निशाने पर आ गए हैं। स्टेडियम के बाहर तो लोग अंपायर की आलोचना तो कर ही रहे हैं बल्कि स्टेडियम के अंदर बैठे लोग भी अंपायर के इस फैसले की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 223 रनों का लक्ष्य दिया था। दिल्ली अपने लक्ष्यों का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में जीत के लिए उनको सिर्फ 36 रनों की जरूरत थी। इसी बीच, रोवमैन पॉवेल ने मेकॉय की पहली दो गेंदों पर छक्के मारकर मैच को दिलचस्प बना दिया। उसके बाद तीसरी गेंद मेकॉय यॉर्कर डालना चाहते थे, लेकिन वह फुल टॉस पड़ गई और पॉवेल ने इस पर भी लंबा छक्का मार दिया। यह गेंद कमर के आस-पास थी, लेकिन लेग अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया। इसके बाद ऋषभ पंत समेत दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम नो बॉल की मांग करने लगा। जब अंपायर ने उनकी एक ना सुनी तो पंत ने अपना आपा खो दिया और अपने बल्लेबाजों को पवेलियन आने को कहा।
https://twitter.com/superking1814/status/1517568490403553280?t=Nk_nHJexBN4JPFNRbFwZ3Q&s=19
इसके बाद अंपायर के फैसले से दिल्ली कैपिटल्स का खेमा तो गुस्से में था ही इसके साथ ही स्टेडियम में बैठे दर्शोकों के बीच भी काफी आक्रोश देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स को नो बॉल न दिए जाने के बाद स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने अंपायर के खिलाफ चीटर-चीटर के नारे लगाने शुरू कर दिए। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान हुए इस विवाद के बाद पॉवेल चौथी गेंद को मिस कर बैठे और पांचवी गेंद पर उन्होंने दो रन लिए। अंतिम गेंद पर वह बड़ा शॉट लगाना चाहते थे लेकिन संजू सैमसन ने शानदार कैच पकड़ उनको आउट कर दिया और दिल्ली पर जीत दर्ज की।