DC vs RR: राजस्थान ने दिल्ली को 15 रन से हराया, गुस्से में नज़र आए पंत; देखे वीडियो

आईपीएल 2022 का 34वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से पटखनी देते हुए अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

राजस्थान की जीत के हीरो रहे जोस बटलर ने शतकीय पारी खेली। 223 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 207 ही रन बना सकी।

आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की जरुरत थी। पॉवेल ने तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारकर उम्मीद जरूर जगाई थी, लेकिन विवादित नो बॉल की वजह से उनका रिधम पूरी तरह टूटा और वह टीम को जीत की देहलीज पार नहीं कर सके। दिल्ली अंपायर से नो बॉल की मांग कर रही थी, लेकिन अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया। पॉवेल ने 15 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली।

बटलर ने राजस्थान के लिए 65 गेंदों पर 9 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 116 रन की शानदार पारी खेली। यह इस आईपीएल सीजन में उनका तीसरा शतक है।

बटलर के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने भी शानदार बल्लेबाजी कि और 35 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। पहले विकेट के लिए बटलर और पडिक्कल के बीच 155 रन की बड़ी साझेदारी हुई। वहीं अंत में कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 222 के स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान के रूप में एक-एक विकेट लिया।